एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) एसडीओसीएम की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर पीओ कार्यालय मे प्रबंधन के साथ 3 मार्च को एजेंडा बैठक की गयी।
जानकारी के अनुसार एजेंडा बैठक में परियोजना के मैनेजर राजीव कुमार ने कहा कि कोयला खदानों में कामगारों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सुरक्षा के सवाल पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। कहा कि सुरक्षित खदान, सुरक्षित उत्पादन और सुरक्षित मजदूर-अधिकारी ही सुरक्षा के मापदंड हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में माइनिंग सरदार और ओवर मैन की भूमिका अहम होती है।
बैठक के दौरान इनमोसा ढोरी एरिया सचिव पवन कुमार सिंह ने खदान की सुरक्षा को लेकर अहम सुझाव भी दिए। उन्होंने खदानों में सुरक्षा नियमों की कमियों को तत्काल दूर कर सुरक्षित उत्पादन पर बल दिया। खदानों के आउटसोर्सिंग और डिपार्टमेंटल पैच में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था, खदानों के हॉल रोड में पानी का छिड़काव और आउटसोर्सिंग पैच में काम करने वाले कामगारों का आई कार्ड सहित कई मांगों को उन्होंने विस्तार पूर्वक रखा। सीसीएल में माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी अविलंब दूर करने, इनमोसा का प्रतिनिधित्व सभी कमेटियों में सुनिश्चित करने, माइंस एक्ट प्रावधान के अनुसार माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का प्रमोशन सहित कई मांगों को रखा गया।
मौके पर कार्मिक प्रबंधक मौहम्मद तौकीर आलम, पीई (सिविल) राम लखन, एरिया वाइस प्रेसिडेंट सुचिंद्र कुमार, एरिया ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री नरेश महतो, कैशियर वी. एन. दास, प्रोजेक्ट अध्यक्ष शंकर प्रसाद, प्रोजेक्ट सेक्रेटरी युधिष्ठिर सिंह, मदन सिंह, अभिषेक कुमार, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, पंकज नोनिया सहित कई ओवरमैन और माइनिंग सरदार उपस्थित थे।
33 total views, 33 views today