प्रबंधन के खिलाफ इनमोसा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी-विजय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशन माइन ऑफिसियल एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन (इनमोसा) केंद्रीय समिति की बैठक 14 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी ऑफिसर्स क्लब में पवन कुमार सिंह की संचालन में हुई।
बैठक में सीसीएल प्रबंधन द्वारा इनमोसा की मांगों को नजर अंदाज करने, इनमोसा सदस्यों के समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। बैठक में इनमोसा द्वारा प्रबंधन के रवैये के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
इसके तहत आंदोलन के प्रथम चरण में आगामी 24 फरवरी को परियोजना कार्यालयों के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने, दूसरे चरण में आगामी 3 मार्च को सभी एरिया कार्यालय, तीसरे चरण में 10 मार्च को सीसीएल मुख्यालय रांची में प्रदर्शन करने तथा चौथे चरण में 24 से 26 मार्च तक तीन दिनों की सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया।
बैठक में इनमोसा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि 9 सूत्री मांगों पर सीसीएल प्रबंधन एवं इनमोसा के बीच पूर्व में वार्ता में हुई थी। लेकिन मांगों पर प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी। इससे इनमोसा सदस्यों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ इनमोसा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।
इनमोसा की प्रमुख मांगो में
पाँच वर्ष या उससे अधिक दिनों से एक ही पद पर कार्यरत सभी माईनिंग स्टाफ का एक मुस्त प्रमोशन देने, ओवरमैन सर्टिफिकेट धारक सभी माईनिंग स्टाफ को ओवरमैन ग्रेड-बी में प्रमोशन देने, रेस्ट्रीक्टेड वैद्यानिक सर्टिफिकेट धारक के लिए प्रमोशन की पॉलिसी बनाने, सीसीएल की सभी समितियों में इनमोसा का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, सभी माईनिंग स्टाफ को अधिकारियों की तरह मेडिकल सुविधा देने, माईनिंग स्टाफ के कैरियर ग्रोथ हेतू अलग कैडर स्कीम बनाने, माइनिंग सरदार तथा ओवरमैन पदनाम में सम्मानजनक बदलाव करने, सभी माईनिंग स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराया जाए तथा सीसीएल के मगध-संघमित्रा, आमप्राली-चन्द्रगुप्त व् रजहरा क्षेत्र के माईनिंग स्टाफ को आवास उपलब्ध कराने आदि मांग शामिल है।
मौके पर इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (सेंट्रल) सह उप महामंत्री सीसीएल विजय कुमार सिंह, ढोरी क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी कुमार महतो, क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह, ढ़ोरी खास अध्यक्ष हीरालाल रविदास, सचिव रमाशंकर सिंह, कल्याणी सचिव युधिष्ठिर सिंह, अध्यक्ष सीताराम जी, अमलों अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, सचिव जयराम सिंह, बोकारो एवं करगली क्षेत्र से क्षेत्रीय सचिव दिनेश प्रताप मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, आदि।
क्षेत्रीय संगठन सचिव दिनेश कुमार सिंह, कारो सचिव निरंजन सिंह, कारो अध्यक्ष डोमन पासवान, खासमहल सचिव शैलेन्द्र, प्रगति प्रताप सिंह, रवि शंकर प्रसाद, कथारा क्षेत्र से क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर महतो, क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. नौशाद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश पासवान, क्षेत्रीय संगठन सचिव राजेंद्र मंडल, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विजय महतो, कथारा कोलियरी अध्यक्ष नफीस अंसारी, सचिव फैजुद्दीन, सुनील कुमार मंडल, राहुल कुमार सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
57 total views, 1 views today