प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी (खासमहल) परियोजना पदाधिकारी कन्हैया शंकर गैवाल का 20 जून को इनमौसा ने भव्य रूप से स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार परियोजना कार्यालय में नव नियुक्त परियोजना पदाधिकारी कन्हैया शंकर गैवाल (महाप्रबंधक माइनिंग) का खान प्रबंधक सुमेधा नंदन की उपस्थिति में इनमोसा (खासमहल इकाई) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्वागत किया गया।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इनमोसा केंद्रीय सह महामंत्री (इनमोसा सीसीएल) विजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष (इनमोसा केंद्रीय) सह महामंत्री (इनमोसा सी सी एल) कर रहे थे। साथ मे डी पी मौर्या सचिव (बोकारो एवं करगली क्षेत्र), शैलेन्द्र सचिव (खासमहल), शिव विनय कुमार, राजेन्द्र कुमार, भूषण मांझी, मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार एवं पंकज कुमार उपस्थित थे।
प्रतिनिधि मंडल ने खदान के सुरक्षा, सुरक्षित उत्पादन और प्रेषण से संबंधित मुद्दों, माइनिंग स्टाफ के वेलफेयर जिसमे आवास , पानी और बस से संबंधित मुद्दों इत्यादि को परियोजना पदाधिकारी के समक्ष रखा। पिव ने इन समस्याओं को यथासंभव यथाशीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर डिपार्टमेंटल माइन इंचार्ज राकेश रंजन एवं कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
149 total views, 1 views today