एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के नये महाप्रबंधक का 5 अगस्त को इनमोसा ढ़ोरी एरिया से जुड़े पदाधिकारियों ने बुके भेंटकर स्वागत किया। इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को महाप्रबंधक रंजय सिन्हा से परिचय कराया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सिन्हा ने सभी माइनिंग कर्मियों को सुरक्षित रहकर काम करने और पीपीई किट के उपयोग करने की हिदायत दी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने महाप्रबंधक को आश्वस्त किया कि माइनिंग कर्मी सुरक्षा के प्रति सतर्क हैं। कहा कि सीसीएल के ढ़ोरी समेत अन्य क्षेत्रों में सुरक्षित तरीके से उत्पादन पर फोकस कर रहे हैं।
ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह ने माइनिंग कर्मियों को पदोन्नति दिए जाने के संबंध में महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट किया। उनकी बातों को सुनकर महाप्रबंधक ने इस विषय पर विचार करने का आश्वासन दिया।
मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार सहित इनमोसा के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो, वर्किंग प्रेसीडेंट सह अमलो सचिव जयराम सिह, एसडीओसीएम अध्यक्ष जितेंद्र यादव, ढ़ोरी खास सचिव रामाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष शशांक शेखर, सह सचिव आनन्द विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे।
182 total views, 2 views today