प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इनमोसा प्रतिनिधियों की एक बैठक 29 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के परियोजना पदाधिकारी बोकारो कोलियरी के साथ पीओ कार्यालय मे हुई। संचालन कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार किया।
बैठक में 13 सूत्री मांगें रखी गयीं। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा बोकारो कोलियरी शाखा सचिव रोशन सिंह ने कहा कि खदानों में प्रोपर बेंच बनाकर कोयला उत्पादन, पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था, माइनिंग स्टाफ की संपूर्ण सुविधा, सभी शिफ्ट में माइनिंग सरदार और ओवररमैन, क्वार्टर आवंटन एवं मरम्मत और इनमोसा के साथ प्रत्येक महीना बैठक किया जाय।
इसके अलावा बैठक में अन्य मांगें रखी गयी। मौके पर पीओ सत्येंद्र कुमार ने इनमोसा टीम को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी मांगों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। माइनिंग स्टाफ की सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में माइनिंग स्टाफ (Mining Staff) की आम भूमिका होती है। मौके पर क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्या, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष सुनील सिंह सहित लव कुमार, अजीत कुमार, सुनील हांसदा, वीरेंद्र कुमार, मयंक कुमार, ओमप्रकाश मरांडी आदि उपस्थित थे।
231 total views, 2 views today