प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इनमोसा नेता सह बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अमलो परियोजना मे ओवरमैन शशांक शेखर ने 2 अप्रैल को केक काटकर धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, अमलो पीओ राजीव कुमार सिंह, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, एसओपी कुमारी माला, राकोमसं शाखा सचिव गणेश मल्लाह व शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिंहा, इनमोसा के ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो व क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित प्रमोद कुमार सिंह, महफूज आलम, निरंजन नोनिया व् दर्जनों गणमान्य शामिल हुए।
45 total views, 45 views today