इनमोसा ने अपने पदोन्नत साथी को किया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा हाल ही में खनन संवर्ग के ओभरमैन (नन एक्सक्यूटिव) को प्रोन्नति देकर अंडर मैनेजर (एक्सक्यूटिव) के पद पर प्रोन्नति दिया गया है।

जिसमें बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत व् इनमोसा कथारा क्षेत्र के सचिव बैजनाथ नायक भी शामिल हैं। नायक को पदोन्नति देकर बीसीसीएल में स्थानांतरित किया गया है। इसे लेकर 2 मई को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जारंगडीह खुली खदान स्थित कैंटीन परिसर में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानन्द गुईन ने कहा कि बैजनाथ नायक एक सुलझे प्रवृत्ति के साथी रहे हैं। ऐसे साथी का हम सभी को जरूरत हैं, लेकिन इन्हे पदोन्नति देकर दूसरी कंपनी में भेजा गया हैं। ये जहां भी रहेंगे कोल इंडिया को लाभ होगा।

कोलियरी प्रबंधक बी जी नायक ने कहा कि उन्हें यह जानकर काफी हर्ष हो रहा है कि उनके यहां के एक अच्छे कर्मचारी को पदोन्नत कर अधिकारी बनाया गया है, लेकिन यह दुःख भी हो रहा है कि ये यहां से जा रहे हैं। ऑपरेशन इंचार्ज सह प्रबंधक नीरज कुमार ने नायक के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर ओभरमैन से अंडर मैनेजर बने इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक ने कहा कि वे वर्ष 2008 में यहां आये तब यहां इनमोसा काफी कमजोर हालत में था। उन्हें वर्ष 2012 में इनमोसा का कथारा क्षेत्रीय सचिव बनाया गया।

तब से वे अपने तमाम साथियों को लेकर इनमोसा को मजबूती देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज इनमोसा काफी सशक्त है। इसे बनाये रखने की जरूरत है। ओभरमैन व् इनमोसा के नौशाद आलम तथा मो. निजाम अंसारी ने कहा कि नायक के अधिकारी बनने की उन्हें काफी खुशी है, लेकिन इनके यहां से जाने का उन्हें दुःख भी है।

मौके पर उपरोक्त के अलावा इनमोसा के जारंगडीह शाखा सचिव संतोष मंडल, आरपी यादव, निज़ामुद्दीन, राकेश सिंह, हेमंत सिंह, निरंजन, रविंद्र यादव, गौतम, संजीत, पुनीत मंडल, संजीत मंडल, रवि लंग, तुलसी निषाद, सरुण यादव, अजय लाल, देवेश, निशान सिंह, सूर्यदेव मंडल, राजकुमार केवट आदि ने बैजनाथ नायक को अंग वस्त्र देकर तथा पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।

 199 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *