एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ढ़ोरी खास में 2 मार्च को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इनमोसा ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष सह सिनियर ओवरमैन तुलसी महतो के सेवानिवृत होने पर ढ़ोरी खास भूमिगत खदान के 7-8 इंक्लाईन परिसर मे स्थित काली मंदिर के समीप समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन इनमोसा के एरिया सचिव पवन सिंह ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और ढ़ोरी खास 7-8 इंक्लाईन के मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने सेवानिवृत तुलसी महतो को माला पहनाकर और उपहार देते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों के कहा कि नौकरी करने वालों के लिए एक दिन सेवानिवृति निश्चित है। कहा गया कि सेवानिवृति के बाद अपने स्वास्थ्य का पूरा घ्यान और परिवार को समय देना चाहिए।
इस अवसर पर ढोरी खास 7-8 इंक्लाईन के इंचार्ज अमिश कुमार व आर. मीणा, इनमोसा के अमलो शाखा सचिव जयराम सिंह, ढ़ोरी खास के अध्यक्ष हीरालाल रविदास सहित भोलानाथ सिंह, अनिल कुमार, महादेव प्रमाणिक, सुदर्शन सेन, कैलाश महतो आदि दर्जनों सदस्यगण उपस्थित थे।
48 total views, 48 views today