एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इनमोसा का एक प्रतिनिधि मण्डल सीसीएल के निदेशक तकनिकी ऑपरेशन (डीटीओ) हरीश दुहान से भेंट की।
डीटीओ कार्यालय कक्ष में भेंट के दौरान उनके साऊथ इस्टर्न कोलफीड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मे सलेक्शन होने के उपलक्ष्य पर इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीसीएल के उप महामंत्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे इनमोसा के प्रतिनिधि मण्डल ने दुहान को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
इस अवसर पर डीटीओ हरिश दुहान ने कहा कि एसईसीएल मे भो इनमोसा के साथियों को पूरा सहयोग करूँगा। मौके पर यूनियन के सीसीएल अध्यक्ष राम राज सिंह, बरका-सयाल के अध्यक्ष विकाश कान्त सिन्हा, सचिव हरेन्द्र कुमार सिंह, बरका सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना सचिव अनूप कुमार, कुजू के क्षेत्रीय सचिव प्रदीप राम उपस्थित थे।
बताया जाता है कि इसके उपरांत इनमोसा प्रतिनिधि मंडल मुख्यालय महाप्रबंधक आईईडी से मिलकर माइनिंग स्टॉफ के प्रमोशन के लिए सभी ग्रेड मे प्रचूर मात्रा मे सैंक्शन पोस्ट देने के लिए कहा गया, उसपर उन्होंने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाये।
31 total views, 31 views today