एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयला उद्योग में सक्रिय इनमोसा के पदाधिकारियों ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से रांची के दरभंगा हाउस स्थित कार्यलय में मिलकर उनका अभिनंदन किया। पीएम प्रसाद को बीते दिनों ही कोल इंडिया का चेयरमैन चुना गया है। पदाधिकारियों ने सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा के साथ भी औपचारिक मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार मुलाकात के बाद इनमौसा के केंद्रीय महासचिव पीएन मिश्रा ने कहा कि पीएम प्रसाद सीसीएल के सीएमडी रहे। इसके बाद कोल इंडिया का चेयरमैन बनने का इन्हें मौका मिला। यह हम सभी के लिए अपार खुशी व गर्व की बात है। मिश्रा ने कहा कि प्रसाद कोयला उत्पादन के साथ-साथ कर्मचारियों के सुविधा व सहूलियतों को लेकर भी हमेशा तत्पर रहे हैं।
मौके पर इनमोसा के केंद्रीय महासचिव के अलावा सीसीएल क्षेत्र के अध्यक्ष रामराज सिंह, महासचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो, सीसीएल संगठन सचिव संजय सिन्हा, रजरप्पा के क्षेत्रीय सचिव दीपक सिंह, बीएंडके के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह, आदि।
पिपरवार के क्षेत्रीय सचिव उमाकांत, कुजू क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार राम, बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव हरेंद्र सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार राय मौजूद थे। साथ ही साथ ईसीएल के मुग्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र चौबे भी खासतौर पर यहां उपस्थित थे।
253 total views, 1 views today