एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इनमौसा के कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 27 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक से मिलकर उनका बुके देकर स्वागत किया।
कॉन्फ्रेंस हॉल महाप्रबंधक कार्यालय कथारा में इनमौसा कथारा क्षेत्र द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह उप महासचिव सीसीएल विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नव पदस्थापित महाप्रबंधक डीके गुप्ता को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ इनमौसा का परिचयात्मक बैठक भी की गई।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने सभी माइनिंग स्टाफ को पीपीई किट का उपयोग करने का निर्देश दिया। साथ हीं मुस्तैदी एवं सुरक्षा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर इनमौसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा महाप्रबंधक को आश्वस्त किया गया कि हम लोग कथारा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे सीसीएल के सभी क्षेत्रों में पूरी सुरक्षित तरीके से उत्पादन करने में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।
परिचयात्मक बैठक में इनमौसा के कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक द्वारा महाप्रबंधक को वित्तीय वर्ष 2022 -23 में मेन पावर बजट में दिए गए सैंक्शन पोस्ट के आलोक में अभी तक योग्यता पूरी कर चुके माइनिंग स्टाफ को पदोन्नति नहीं दिए जाने के संबंध में ध्यान आकर्षित कराया गया। सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात महाप्रबंधक गुप्ता ने जल्द से जल्द लंबित विषयों पर शीघ्र निर्णय लेने पर अपनी सहमति व्यक्त की।
बैठक में उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नौशाद खान, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव डी पी मौर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कथारा कोलियरी शाखा सचिव बालेश्वर महतो, आदि।
जारंगडीह कोलियरी शाखा सचिव संतोष कुमार मंडल, गोविंदपुर परियोजना शाखा अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, राजेश कुमार, तस्लीम अख्तर, निजाम अंसारी, नागेश्वर रविदास, रविंद्र टूडू, राहुल कुमार सिंह, बीएंडके से रणधीर प्रसाद आदि शामिल थे।
337 total views, 1 views today