प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान स्थित रेस्ट शेल्टर में 31 जुलाई को इनमौसा जारंगडीह शाखा की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता नौशाद खान ने की।
आयोजित इनमौसा की बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रबंधन के समक्ष मांगो से संबंधित एजेंडा दिया जाएगा। जो भी यहां के सदस्यों की मूलभूत समस्याएं हैं उन्हें इनमोसा के बैनर तले दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में शाखा सचिव संतोष कुमार मंडल, निरंजन कुमार, आरपी यादव, हेमंत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, सौरव कुमार दुबे, राहुल कुमार सिंह, राज कुमार केवट, राम बिहारी सिन्हा, बसंत कुमार, रविंद्र कुमार यादव, गौतम कुमार यादव सहित दर्जनों गणमान्य जन उपस्थित थे।
257 total views, 2 views today