एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल (Confrence Hall) में 6 जुलाई को इनमौसा कथारा क्षेत्र द्वारा महाप्रबंधक के साथ परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इनमौसा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा नए महाप्रबंधक को बुके देकर सम्मानित किया गया।
परिचयत्मक बैठक के दौरान क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कहा कि माइनिंग स्टाफ कंपनी की रीढ़ है। आप लोगों द्वारा ही खदानों को सुरक्षित रखते हुए उत्पादन का कार्य संभव हो पाता है। प्रयास करूंगा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित इनमौसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीसीएल के सहायक महासचिव विजय कुमार सिंह ने बिते 5 जुलाई को निदेशक (डीपी) कोल इंडिया के साथ इनमौसा सेंट्रल की बैठक की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक के अंत में क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में महाप्रबंधक (General Manager) के मार्गदर्शन में कथारा क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों को जो भी दिशा निर्देश महाप्रबंधक से दिया जाएगा हम लोग निश्चित रूप से उसका पालन करेंगे। प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षित उत्पादन में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार, हेमंत कुमार, बालेश्वर महतो, दिनेश कुमार, अशोक रविदास, रामकुमार गुप्ता, रमेश पासवान, राहुल कुमार सिंह, निजाम अंसारी, निरंजन, अरविंद कुमार ओझा, बैजनाथ सिंह, डी के राय, धनेश्वर महतो, रामदेव मंडल, बंटी कुमार प्रमाणिक, राजेंद्र मंडल, अरुण कुमार चौधरी व् अन्य उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today