एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसियल्स स्टॉफ एसोसिएशन (इनमौसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीसीएल उप महासचिव विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में इनमौसा कथारा क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार से भेंट की। जीएम से भेंट के क्रम में इनमौसा प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
बोकारो जिला के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में जीएम दातार से भेंट के क्रम में हैम के समक्ष इनमौसा के कुछ महत्वपूर्ण मांगों को रखा गया, जिनमें माइनिंग स्टाफ की पदोन्नति, आवास उपलब्ध करवाने, आवास की मरम्मत करवाने, आदि।
रिटायरमेंट या स्थानांतरण के पश्चात खाली हुए माइनिंग स्टाफ के आवासों को माइनिंग स्टाफ के नाम से ही आवंटित करने, आउटसोर्स कंपनियों द्वारा की जा रही नियमों की अनदेखी के संबंध में, इनमौसा के लिए क्षेत्रीय कार्यालय आवंटन के संबंध में तथा अन्य मांगों पर चर्चा की गई।
महाप्रबंधक द्वारा सभी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात क्रमबद्ध तरीके से मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में इनमौसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, अध्यक्ष अवधेश कुमार, कथारा कोलियरी सचिव बालेश्वर महतो, जारंगडीह कोलियरी सचिव संतोष कुमार मंडल, गोविंदपुर परियोजना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मंडल के अलावा सीसीएल ढोरी क्षेत्र से आए हुए जयराम सिंह आदि शामिल थे।
281 total views, 2 views today