प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी में नए परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे के साथ 19 जनवरी को इनमौसा जारंगडीह शाखा की परिचयात्मक बैठक परियोजना कार्यालय में की गई।
बैठक में परियोजना पदाधिकारी दुबे ने कहा कि खनन कर्मी खदान की रीढ होते हैं। सुरक्षा के साथ उत्पादन करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने आशा जताया कि आगे भी खनन कर्मियों का प्रबंधन को इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा।
क्षेत्रीय सचिव इनमौसा बैजनाथ नायक ने परियोजना पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से परियोजना पदाधिकारी ने बीसीसीएल से सीसीएल के खदानों में रहते हुए इनमोसा के प्रति सकारात्मक सोच रखते आ रहे हैं, आशा है कि जारंगडीह कोलियरी में भी ऐसी सकारात्मक सोच को बरकरार रखेंगे। अंत में कार्मिक प्रबंधक सुभाष पासवान ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया।
बैठक (Meeting) में मुख्य रूप से परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे के अलावे खान प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुभाष पासवान, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार सिंह, इनमौसा की ओर से क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक के अलावे मोहम्मद नौशाद खान, आरपी यादव, विनोद मंडल, निजाम अंसारी, पुनीत मंडल, राहुल कुमार सिंह, गौतम कुमार यादव, हुलास कुमार आदि उपस्थित थे।
294 total views, 1 views today