एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल दरभंगा हाउस रांची में सीसीएल प्रबंधन एवं सीसीएल इनमौसा की एजेंडा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से इनमौसा के सीसीएल के उप महामंत्री विजय कुमार सिंह उपस्थित थे।
बैठक का शुभारंभ जीएम पीएडंआईआर रश्मि दयाल के द्वारा सभी का स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के डीटीओ द्वारा कहा गया कि इनमौसा माइनिंग का एक अभिन्न अंग है।
अगर सुपरविजन में कमी होती है तो सुरक्षा एवं उत्पादन का नुकसान होता है। डीटीओ ने कहा कि उत्पादन में इनमौसा का बहुत बड़ा योगदान है। अन्य विभाग में कार्यरत कामगारों की तरह एक माइनिंग मैन को सुविधा भी कम मिलती है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का कंपरमाईज नहीं करना है। खतरे की जगह अलर्ट रहना है एवं जरूरत से ज्यादा रिस्क नहीं लेना है। इनमौसा सीसीएल के उप महामंत्री विजय सिंह ने कहा कि उक्त बैठक कंपनी हित और इनमौसा हित में संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि बैठक में कई निर्णय लिया गया, जिसमें कहा गया कि माइनिंग स्टाफ के प्रमोशन के लिए सीसीएल प्रबंधन गंभीर है। विशेषकर ओवरमैन ग्रेड बी में प्रमोशन हेतु निर्देशन मंडली में प्रस्ताव लाकर प्रमोशन देने का प्रयास किया जाएगा।
माइनिंग स्टाफ के प्रमोशन के लिए बनाए गए कैडर स्कीम में संशोधन एवं विसंगतियों में सुधार हेतु कोल इंडिया अनुशंसा के लिए भेजा जाएगा। माइनिंग स्टाफ की कमी को पूरा करने हेतु सीसीएल में माइनिंग सरदार की बहाली जल्द की जाएगी।
सीसीएल की सभी सुरक्षा समितियों में इनमौसा को शामिल करने हेतु विचार किया जाएगा। आउटसोर्सिंग द्वारा चलाए जा रहे खानों में सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु सामूहिक प्रयास एवं जागरूक किया जाएगा। माइनिंग स्टाफ के 1 जुलाई 2016 से चार्ज अलाउंस के फुल बेसिक के एरियर का भुगतान जल्द करने का प्रयास किया जाएगा।
सभी क्षेत्रों में माइनिंग स्टाफ को क्वार्टर आवंटन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मगध आम्रपाली में पदस्थापित माइनिंग स्टाफ नवनिर्मित भवन में 2023 तक शिफ्ट करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। राजहरा तथा मगध आम्रपाली क्षेत्र में माइनिंग स्टाफ को बेसिक का 10 प्रतिशत हाउस रेंट देना नीतिगत मामला है, इसे एफडी बोर्ड में रखकर समाधान निकाला जाएगा। कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को इलाज हेतु आउटसाइड रेफर की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इलाज हेतु स्मार्ट कार्ड देना नीतिगत मामला है इस पर जल्द विचार कर फैसला लिया जाएगा। माइनिंग स्टाफ के स्किल डेवलपमेंट हेतु समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा तथा फर्स्ट क्लास एवं सेकंड क्लास मैनेजर की परीक्षा में शामिल होने वाले माइनिंग स्टाफ के लिए सीसीएल प्रबंधन द्वारा स्पेशल कोचिंग का प्रबंध कराया जाएगा।
बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक तकनीकी राम बाबू प्रसाद, महाप्रबंधक सुरक्षा आर के सिंहा एवं बचाव, पार्थों भट्टाचार्य, महाप्रबंधक एचआरडी डॉ चौहान, सीएमएस सीसीएल डॉ नवनीत कुमार, तकनीकी सचिव आलोक कुमार, मुख्य प्रबंधक कार्मिक भगवान सिंह, आदि।
आदिममुख्य प्रबंधक भर्ती नारायण महाप्रबंधक डिटीओ के तकनीकी सचिव के एस गैवाल, आदिम अमित कुमार मुख्य प्रबंधक आईईडी, रूपा दास मुख्य प्रबंधक कार्मिक, ईनमौसा की ओर से विजय कुमार सिंह उप महामंत्री, रामराज सिंह अध्यक्ष, रामेश्वर महतो कोषाध्यक्ष, संजय सिन्हा संगठन मंत्री, सुधीर कुमार, काफी।
मधुसूदन सिंह, देवेंद्र शर्मा, उमाकांत सिंह, रणविजय सिंह, प्रदीप कुमार राम, जय प्रकाश राणा, अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, दीपक कुमार, अनिल कुमार कुवर, एम एम अंसारी, एसडी राम, बैजनाथ नायक, रवि प्रकाश सिंह, हरेंद्र सिंह, रविंद्र बैठा, श्याम सुंदर प्रसाद आदि शामिल थे।
1
177 total views, 1 views today