एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची स्थित दरभंगा हाउस में 29 अक्टूबर को इनमौसा प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) बीके श्रीवास्तव (BK Srivastava) से औपचारिक भेंट किया। सेवानिवृत्त हो रहे निदेशक तकनीकी (डीटीओ) श्रीवास्तव को उनके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए विदाई सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर डीटी (ओ) श्रीवास्तव ने कहा कि माइनिंग स्टाफ कंपनी की रीढ़ है। इनमौसा द्वारा उनके कार्यकाल में काफी सहयोग मिला है, जिसके लिए वे हृदय से सीसीएल इनमौसा परिवार को साधुवाद देते हैं।
इस दौरान इनमौसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीसीएल उप महासचिव विजय कुमार सिंह ने (डीटीओ) श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुए कहा कि इनमौसा के प्रति उनका काफी लगाव रहा है।
इन्होंने इनमौसा को काफी सहयोग किया है। इनमौसा को इनके द्वारा दिए गए सकारात्मक सहयोग को हम लोग आजीवन नहीं भूलेंगे। मौके पर इनमौसा के केंद्रीय महासचिव पी एन मिश्रा ने दूरभाष पर डीटीओ श्रीवास्तव को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निदेशक तकनीकी के रूप में लगभग 3 सालों तक कंपनी में अपना योगदान दिया है।
इनके कार्यकाल में कंपनी ने उत्पादन और सुरक्षा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इनके कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि कंपनी को दूसरी बार सुरक्षा से संबंधित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में उपरोक्त के अलावा सीसीएल इनमौसा अध्यक्ष राम राज सिंह, सहायक सचिव सुधीर कुमार, कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, नार्थ कर्णपुरा क्षेत्रीय सचिव उमाकांत सिंह, बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव राम किशोर कुमार, अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, विकास कांत सिन्हा सहित बीएंडके क्षेत्र से अनिल कुमार सिंह, ढोरी क्षेत्र से जयराम सिंह तथा अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।
335 total views, 1 views today