प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में दोंदलो मे एक अप्रैल को घायलावस्था मे एक हिरण का बच्चा देखा गया। अंशका जताया जा रहा कि जंगल मे किसी ने शिकार करने के ईरादे से उक्त हिरण के बच्चे पर गोली चलाया होगा। हिरण के एक पैर मे गोली लगी है।
जिसके कारण गंभीर रुप से घायल हिरण जंगल से गांव की ओर आ गया। वह दर्द से तड़पते दोंदलो के बंद पडे एक खदान मे छलांग लगा दी। ग्रामीणो की नजर हिरण पर पड़ी। इसकी सुचना ग्रामीणो ने स्थानीय मुखिया तुलसी महतो को दी।
इसके बाद मुखिया उक्त स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणो के सहयोग से हिरण को खदान से बाहर निकाला। इसकी सूचना वन विभाग को दी।इसके बाद वन विभाग की टीम उक्त स्थल पर पहुंच कर ईलाज के लिए बगोदर पशु अस्पाताल लाया।
जहां चिकित्सा कर्मियो ने प्राथमिक उपचार के बाद हिरण की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया।
बताया जाता है कि वनपाल अंशु पांडेय ने घायल हिरण के बच्चा को हजारीबाग ले गये। वही मामले को लेकर वन विभाग जांच मे जुट गई है।
187 total views, 1 views today