गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला को अस्थमा (ट्यूबरकलोसिस) मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी ने कमर कश ली हैं। जिलाधिकारी यशपाल मीणा के पहल पर टीबी के मरीजों को गोद लेकर उनकी देखभाल कराई जा रही है।
इसी क्रम में एक नवंबर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में 88 मरीजों को ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा द्वारा सभी मरीजों को फूड पैकेट्स दिया गया। जिसमें रोग रोधी क्षमता बढ़ाने वाले उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे-राजमा, सोयाबीन, दाल, चावल, बादाम, मूंग, चना इत्यादि शामिल थे।
जानकारी के अनुसार अभी तक वैशाली जिला में 1100 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। वर्तमान में जिले में लगभग 2800 और मरीज हैं जिन्हें गोद लिया जाना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा द्वारा सिविल सोसाइटी को भी आगे आकर टीबी मरीजों को गोद लेकर वैशाली जिला को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील किया गया। मौके पर दर्जनों जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
139 total views, 1 views today