जालियांवाला बाग नरसंहार की बरसी पर सोनपुर में गोष्ठी का आयोजन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में भाजपा कार्यालय सोनपुर में 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग नरसंहार की बरसी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू ने की।
इस मौके पर बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह ने कहा कि जालियांवाला बाग नरसंहार के आज 106 बरस हो गए। क्रूर जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों पर गोलियां चलवाई थी। सिर्फ 10 मिनट में 1650 से अधिक गोलियां चलवाई, जिसमें 1000 से ज्यादा देशभक्त मारे गए थे तथा 2000 से ज्यादा घायल हो गये थे। उन्होंने कहा कि 120 देशभक्तों की लाश सिर्फ कुएं में मिली थी, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने मौत का आकड़ा महज 379 ही दिया था। कहा कि निहत्थे भारतीयों पर गोली चलवाना ब्रिटिश शासन का अमानवीय कृत्य था।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जालियांवाला बाग में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग सबको बिना चेतावनी, बिना दया के गोली मारी गई थी। भारत को, देश के उन शहीदों पर गर्व है। कहा कि अफसोस की बात है कि इस नरसंहार पर ब्रिटेन आज तक चुप्पी साधे है। उसने आज तक औपचारिक माफी तक नहीं मांगी है।
मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह (बब्लु), प्रदेश युवा नेता ओजस्वी कुंवर किशन, दिव्यांशु गौतम, संजीव कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह, सूर्याप्रकाश सिंह, प्रिन्स कुमार सिंह इस गोष्ठी मे शामिल हुए और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
55 total views, 9 views today