संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर के शनिचर हाट से कुशवाहा चौक व भलुई पंचायत होते हुए प्रखंड कार्यालय को जाने वाली मुख्यमंत्री (CM) ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क निर्माण धीमी गति से होने से स्थानीय रहिवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
रहिवासियों के अनुसार शनिचर हाट चौक से कुशवाहा चौक को जाने वाली सड़क जो अति व्यस्त सड़क है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं । दोपहिया व चार पहिया वाहनों के गुजरने का क्रम जारी रहता है। संबंधित ठेकेदार की मनमानी के कारण इस सड़क को पहले निर्माण नहीं किया जा रहा जबकि जहां लोग कम आवागमन करते हैं यथा भलुई से प्रखंड कार्यालय तक वहां पहले निर्माण किया जा रहा है। शनिचर हाट से कुशवाहा चौक के बीच बड़े-बड़े पत्थर गिरा कर ठेकेदार द्वारा छोड़े गए हैं। वाहनों की आवाजाही से भर दिन धूल उड़ता रहता है। कभी भी यहां जल छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिससे निर्माणाधीन सड़क के दोनों तरफ स्थित दुकानों व घरों में प्रदूषण के कारण रहना मुश्किल हो गया है। ठेकेदार से इस संबंध में शिकायत करने के बावजूद भी कार्य में देरी की जा रही है। स्थानीय रहिवासी महेश प्रसाद सिंह, नंदेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, वसुधा केंद्र संचालक सुजय कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार राय, रामानंद पंडित आदि ने जिला पदाधिकारी से शीघ्र ही शनिचर हाट चौक से कुशवाहा चौक के बीच पहले अधूरे पड़े सड़क निर्माण की मांग की है ताकि आम दुकानदारों व इस सड़क के किनारे बसे लोगों को प्रतिदिन धूल व बड़े बड़े रोड़े से हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
270 total views, 1 views today