बिमार को स्वास्थ्य सहायता राशि का लाभ के लिए चंदवा अस्पताल में कल से शिविर
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में स्थित भुसाढ़ में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ बिमार लोगों को दिलाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित शिविर का प्रचार प्रसार को लेकर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान की अगुवाई में बैठक किया गया।
आयोजित बैठक में पंसस अयुब खान ने इस योजना के बारे में रहिवासियों से चर्चा करते हुए बताया कि कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ सहायता योजना के तहत छोटे बिमारी में तीन हजार रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक का अनुदान राशि दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि गंभीर बिमारियों में स्वास्थ्य विभाग लाखों रुपए तक ईलाज के लिए सहायता राशि देती है। गांव में कोई बिमार हैं अथवा कोई रोग से पीड़ित हैं। बाहर के किसी डॉक्टर से ईलाज व् दवा चल रही है। आप गरीब राशनकार्ड धारक हैं तो शिविर में सभी आवश्यक कागजात लेकर पहुंचे।
आवेदन करें। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आपके आवेदन पर चिकित्सा सहायता राशि के लिए अनुसंशा कर जिला कल्याण विभाग को भेज देंगे। यहां से आपके खाते में चिकित्सीय अनुदान राशि आ जाएगी।
पंसस खान ने कहा कि यह राशि सहायता के रूप में सरकार द्वारा मरीज के दवा, ईलाज और पोस्टिक आहार के लिए दी जाती है। आवेदन के साथ ईलाज की पर्ची, जाति, आवासीय, राशन कार्ड, आधार, बैंक पासबुक की छाया प्रति देना अनिवार्य है।
पंसस खान ने कहा कि प्रखंड में निवास करने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग को सरकार द्वारा स्वास्थ्य सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने शिविर का प्रचार प्रसार कर शिविर की जानकारी अधिक से अधिक जरूरतमंदो तक पहुंचाने की अपील उपस्थित रहिवासियों से की।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, बनारसी साव, पीटर एक्का, ग्राम प्रधान सुरेश उरांव, बैजनाथ ठाकुर, तेज कुमार पन्ना, द्वारीका ठाकुर, प्रेम उरांव, नजरु तुरी, भटवा लोहरा, गणपति लोहरा, झरी उरांव, बासो देवी, सुनीता देवी, बांधो देवी, बीरवा देवी, फोटवा देवी, रुपा कुमारी, रेखा देवी, सलमी देवी, मेरी देवी, बालमुनी देवी, कमली देवी, पूर्णिमा देवी, सुखमनियां देवी, फुलमनी देवी, तेतरी देवी, धनेश्वर गंझु, रामचंद्र भगत, सुनील गंझु सहित कई महिला पुरुष उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today