राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) सीएसआर एवं बोकरो थर्मल हॉस्पिटल द्वारा कर्पूरी हाई स्कूल कंजकिरो में स्कूल के छात्राओं को माहवारी या मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी जानकारी देने को लेकर 28 सितंबर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार जागरूकता शिविर में डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता रानी द्वारा स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी पूरी जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल के छात्राओं को सेनेटरी पैड एवं विटामिन और आयरन की दवा मुफ़्त में दी गई।
शिविर में बीटीपीएस हॉस्पिटल की तरफ से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता रानी, स्वास्थ्य निरीक्षक (हेल्थ इंस्पेक्टर) कृष्णा कुमार, एमडी कलीम अंसारी, सीएसआर के तरफ से भैरव महतो, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जय लक्ष्मी सहित विद्यालय की शिक्षाकायें और स्कूल के महिला स्टाफ मौके पर मौजूद थे।
162 total views, 1 views today