प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जेएसडब्लू सीमेंट कंपनी (JSW Cement Company) द्वारा बीते 22 अप्रैल को देर शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित विवाह मंडप में उपस्थित स्थानीय दर्जनों राज मिस्त्रियों, सेंट्रिंग कारीगरों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी।
जानकारी के अनुसार अंगवाली विवाह मंडप प्रांगण में आयोजित एक औपचारिक शिविर में स्थानीय दर्जनों राज मिस्त्रियों, सेंट्रिंग कारीगरों को कंपनी के सीमेंट की खूबियों के बारे में खास जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विभागीय अभियंता विश्वजीत गायेन, विक्री अधिकारी अमरनाथ सिंह, एसपी/सीएफए पंकज सिंह ने उपस्थित राजमिस्त्रियों को घंटो जानकारी दी।
इन सब को आगामी सप्ताह अलग से सम्मानित करने को आश्वस्त किया गया है। मौके पर स्थानीय अभिकर्ता सत्यजीत मिश्रा सहित लक्ष्मण मिश्रा, नीतीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today