प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत अब पंचायत स्तर पर उपमुखिया का चुनाव होना है।
मालूम हो कि, पंचायत चुनाव बीते 14 मई से शुरू हुआ था और आगामी 14 जून से पंचायत स्तर पर कराये जायेंगे। इसे लेकर 6 जून को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के सभी पंचायतों में वार्ड सदस्यों के बीच पंचायत सचिवों द्वारा सूचना प्रपत्र थमाकर उन्हें उपमुखिया चुनाव के लिये निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचने को कहा गया है।
इसी क्रम में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में पंचायत सेवक बरूण कुमार ठाकुर ने सूचना पट पर सूचना पत्र को चिपका कर सभी वार्ड सदस्यों को एक एक प्रति थमाया। यहां आगामी 20 जून को समस्त प्रक्रिया के साथ उपमुखिया का चुनाव कराये जाएंगे।
अंगवाली दक्षिणी में भी इसी तिथि को अपराह्न तथा 17 जून को चलकरी उत्तरी तथा दक्षिणी पंचायत में चुनाव होंगे। पंचायत सचिव द्वारा सूचना प्रपत्र थमाये जाने के मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार सहित अजीत रविदास, उमाशंकर साव, जुगल रजवार आदि ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
199 total views, 1 views today