प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। डाक विभाग द्वारा 6 फरवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थिति में सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ढोरी डाकघर के पोस्ट मास्टर प्रकाश रंजन ने उपस्थित रहिवासियों को बताया कि यदि आपकी बेटी दस वर्ष से कम उम्र की है तो बेझिझक उसे उज्ज्वल भविष्य की सौगात अवश्य दें।
उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाते के साथ बेटी की शिक्षा व शादी की चिंता दूर हो जाएगी। यदि आप उसके नाम नजदीकी डाकघर में खाता खोलें तभी यह संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि न्यूनतम 250 रुपए से बेटी के नाम का खाता खोला जा सकता है।
इस अवसर पर आमंत्रित प्रतिनिधि स्थानीय मुखिया धर्मेन्द्र कपरदार, उप मुखिया मोहम्मद रियाज अहमद, पंचायत समिति सदस्य बॉबी देवी आदि ने भी उपस्थित ग्रामीण माताओं को केंद्र सरकार की इस लाभकारी योजना से जुड़ने की सलाह दिया। यहां अंगवाली डाकघर के लालमोहन कपरदार सहित अभिकर्ता महेंद्र नायक एवं दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
264 total views, 1 views today