प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के ओम शांति भारती महिला संघ से जुड़े ग्रुप की महिला सदस्यों की आवश्यक बैठक अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 23 अक्टूबर को क्षेत्रीय समन्वयक अनुज कुमार (Anuj Kumar) के नेतृत्व में हुई।
जेआरपी की माधुरी कुमारी एवं ग्रुप की पंचायत मुख्य सचेतक सोनाली देवी द्वारा उपस्थित महिलाओं को कौशल विकास योजना, नर्सिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक आदि प्रशिक्षण लिये जाने से संबंधित विशेष जानकारी दिए जाने के साथ ही ई-श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री श्रम सृजन योजना पर भी चर्चा की गई।
क्षेत्रीय समन्वयक अनुज कुमार ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने संबंधी सरकार की इन तमाम योजनाओं में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाने की जरूरत है। मौके पर मनोरमा देवी, रेखा देवी, माधुरी देवी, बुलुवा देवी, पूनम देवी आदि दर्जनों सदस्या उपस्थित थीं।
519 total views, 1 views today