चार ख़ाताधारी की मृत्युपरांत नॉमिनी को सौंपा गया क्लेम की राशि
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बोकारो थर्मल शाखा परिसर में 3 मार्च को समारोह आयोजित कर उपस्थित जनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित जानकारी दिया गया। साथ ही इस योजना के तहत बीमा करवाने वाले चार ख़ाताधारको के मृत्युपरांत उनके नॉमिनी को क्लेम की राशि चेक के रूप में दो – दो लाख रुपया दिया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वरिय शाखा प्रबंधक सुभाष प्रसाद ने कहा कि जीवन अनमोल है। परन्तु सभी को अपनी सुरक्षा एवं परिवार का भविष्य को देखते हुए बीमा जरूर करवाना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर उनके आश्रित को लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि एसबीआई बैंक में बीमा करवाने वाले नावाडीह के गोनीयाटो रहिवासी स्व. शंकर महतो, गोविंदपुर रहिवासी स्व. बीरेंद्र साहू, कंजकीरो रहिवासी स्व. रेखा देवी तथा सीसीएल कॉलोनी रहिवासी स्व. सुकेश कुमार महतो की पूर्व में मौत हो गई। बीमा करवाने वाले इन चारों मृतको के नॉमिनी को दो – दो लाख रुपए का क्लेम चेक एक माह के अंदर दिया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को उनके द्वारा बीमा करवाने के लिए प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर पर वरीय प्रबंधक फाइनेंस दीपेश गोस्वामी, जिला को-ऑर्डिनेटर फिरोज अनवर, जेएसएलपीएस नावाडीह मनोज कुमार, बैंक सखी संगीता कुमारी सहित मृत्युंजय कुमार, अमित शर्मा, दुर्गाचरण दास, बिनोद कुमार महाराज, बबन राम सहित बैंक के कई कर्मचारी व ग्राहक उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today