ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में स्थित उपकारा (जेल) में एक जुलाई को बंदियों को नए कानून के बारे में जानकारियां देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जेल अधीक्षक अरूणाभ ने की।
जागरूकता शिविर की अध्यक्षता कर रहे जेल अधीक्षक अरूणाभ ने बताया कि नए कानून में जो बदलाव हुए हैं, उसमें मुख्य रूप से आम जनता और बंदियों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कई तरह की कानून में बदलाव की जानकारी बंदियों को दी।
उक्त जागरूकता शिविर में प्रोबेशनल ऑफिसर अमर कुमार ने बताया कि नए कानून में कई तरह के संसोधन हुए हैं। कहा कि आमजनों को कानून के दायरे में रहना चाहिए, नहीं तो परेशानी होगी। सहायक निबंधक तेनुघाट उपेंद्र यादव ने भी नए कानून के बारे मे जानकारी दी।
वहीं अधिवक्ता उमेश प्रसाद, देव दत्त तिवारी, रीतेश कुमार जयसवाल, प्रसेनजीत चटर्जी, प्रेमन शर्मा आदि ने भी नए कानून के बारे मे जानकारी दी। मंच संचालन और स्वागत भाषण वरीय अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने देते हुए नए कानून के बारे मे बंदियों को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आपको जेल से बाहर निकल कर अपने आप को एक अच्छा नागरिक बनाना होगा। धन्यवाद ज्ञापन जेलर नीरज कुमार ने किया। शिविर में पुनीत लाल प्रजापति, महेश ठाकुर, बिजय कुमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।
167 total views, 1 views today