ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बीते 16 मई वार्ता के ढाई माह बीत जाने पर भी अनुपालन नहीं किए जाने के विरुद्ध आगामी 12 अगस्त को होनेवाले जन आंदोलन की जानकारी 8 अगस्त को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी।
आगामी 12 अगस्त को बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित एनएच में सैकड़ों की संख्या में सामूहिक धरना देकर पुनः जन आंदोलन शुरू करने की सूचना भाकपा, राजद जन अभियान के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इफ्तिखार महमूद संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार को भेंट कर दिया गया।
इस अवसर पर महमूद ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि बिजली निगम के वरीय प्रबंधक के साथ गत 16 मई को संपन्न बैठक में जर्जर तार-पोल तथा बांस – लकड़ी के खुटो को बदलने का जो निर्णय हुआ है। उक्त निर्णय का क्रियान्वयन करने के बजाय सिर्फ और सिर्फ टाल-मटोल किया जा रहा है।
बताया गया कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के अप्रत्याशित ओवर बिलिंग के शिकायतों को सुधार नहीं किया जा रहा है। कहा गया कि प्रत्येक माह बिजली बिल नहीं दिए जाने तथा सौ यूनिट मुफ्त बिजली का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी को कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र केस नामक पुस्तक के लेखक आरएस यादव द्वारा भेंट किया।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी एस एन पासवान के अलावा राजद नेता अरुण यादव, भाकपा युवा नेता अजीत महतो, किसान सभा के चुंबन महतो, तेनुघाट विस्थापित संघ के अध्यक्ष उमा चरण रजवार, अनवर रफी, खुर्शीद आलम, मौजी लाल महतो, कमालुद्दीन, फूलचंद सिंह, बंधन महतो, रुस्तम अंसारी, सुख लाल यादव, राजू सिंह आदि मौजूद थे।
242 total views, 1 views today