न्याय सदन सभागार में डाकियों को दी गई लीगल एप्प की जानकारी

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देश पर 3 नवंबर को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत न्याय सदन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सचिव लूसी सोसेन तिग्गा ने जिले के डाकियों (पोस्टमैन) को नालसा द्वारा चलाएं जा रहे लीगल एप्प की जानकारी दी। एप्प के संबंध में विस्तार से बताया। कैसे इस एप्प को डाउनलोड करें, कैसे इसका संचालन आदि की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिन्हें आनलाइन सेवा प्राप्त करने का अनुभव है, वह बहुत आसान तरीके से लीगल एप्प के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वैसे लोग जिनके लिए आनलाइन कार्यों का निष्पादन सहज नहीं है, वह उपलब्ध फार्म को भरकर न्यायालय में भेज सकते हैं।

उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों जिसे मुकदमा होने के पहले भी समझौता कराया जा सकता है, उसे प्री लीटिगेशन कहा जाता है। इसके अलावा न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए निःशुल्क वकील, विक्टिम कंपंसेशन, मधस्थता और बहुत सारी लाभ उठाया जा सकता है।

सचिव ने बताया कि जानकारी के अभाव में कोई व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने डाकियाओं को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लीगल एप्प के संबंध में जागरूक करने की बात कहीं।

एक अन्य जानकारी के अनुसार तेनुघाट के ओरदना हाई स्कूल, ओरदना मीडिल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी, तेलो मध्य, तारानारी एवं नर्रा पंचायतों के बच्चों, ग्रामीणों/नागरिकों को शिक्षा के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह, डालसा के विभिन्न प्रोजेक्ट, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

 152 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *