प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी स्थित श्रीनर्मदेश्वर रुद्र मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय जागरण अभियान के तहत 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। यज्ञ की सफलता को लेकर 3 मार्च को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में प्रभात फेरी निकालकर रहिवासियों को यज्ञ की जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार प्रभात फेरी के दौरान गायत्री परिवार द्वारा रहिवासियों से यह आह्वान किया गया कि आप सभी गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बने। साथ ही आगामी 6 मार्च को होने वाले भव्य कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लें।
बताया गया कि आयोजित कलश-यात्रा में विभिन्न प्रकार की मनमोहक झाकियां निकाली जाएगी। मुहल्ले वालों में जन जागरूकता लाने को लेकर उन्हें अपने अपने मोहल्लों को साफ सुथरा रखने की अपील की गई।
168 total views, 1 views today