मुसन्ना मियां के 19वां उर्स में लगा श्रद्धालुओं का तांता

दर्शन को पहुंचे मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। काइद-ए-कौमे मिल्लत, पीर-ए-तारीकत अल्लामा शाह सैयद अनवर अशरफ उर्फ मुसन्ना मियां की याद में 19वां सालाना उर्स शहीद-ए-राहे मदीना हर वर्ष आयोजित किया जाता है। ताकि उनके अनुयायी शामिल हो सके।

इस बार उर्स के मौके पर खास तौर से मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Mumbai Police Commissioner और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटोले, कार्याध्यक्ष मो. आरिफ नसीम खान आदि ने अपनी हाजरी लगाई।

मौलाना सैयद मोईनुद्दीन अशरफ के मार्गदर्शन में पिछले 19 वर्षों से भांडुप के छोटा सोनापुर स्थित ईदगाह मैदान में यह उर्स शहीद-ए-राहे मदीना आयोजित किया जाता हैं। हर क्षेत्र से जुड़े सामाजिक सरोकार रखनेवाले मान्यवर न सिर्फ शामिल होते हैं बल्कि हजरत मोईन मियां द्वारा नशाखोरी के खिलाफ अभियान का हिस्सा बन जाते हैं।

इस वर्ष महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के अध्यक्ष नाना पाटोले, राज्य (State) के खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड, कांग्रेस के कार्याध्यक्ष मोहम्मद आरिफ नसीम खान, शिक्षा मंत्री प्रो. वर्षा गायकवाड, मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, मनसे नेता बाला नांदगांवकर,आदि।

शिवसेना उप नेता एवं विख्यात मजदूर नेता सचिन अहिर, पूर्व सांसद संजय दिना पाटील, विधायक अमीन पटेल (MLA Amin Patel), अनिल गलगली, एड रिजवान मर्चेंट आदि उपस्थित थे। हजरत मोईन मियां हमेशा कहते थे कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं ।

इस उर्स की खासियत यह हैं कि हिंदुस्तान (India) के कोने कोने से सूफी संत शामिल होते हैं। महाराष्ट्र के तमाम राजनीतिक दल के नेता भी शिरकत करते हैं। मस्जिदों के इमाम और दरगाह के उत्तराधिकारी विशेष तौर पर सम्मिलित होते हैं। महाराष्ट्र पुलिस के तमाम आला अफसर उर्स में उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

 361 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *