विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। यह विडंबना नहीं तो क्या है कि जन्म लेने के साथ हीं नौनिहाल अपनी माँ से बिछड़ गया, और समाज देखता रह गया। नौनिहाल शिशु की माँ की मृत्यु के बाद उसके पिता एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
उक्त हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ललपनिया कोदवा टांड रहिवासी फलेद्रं प्रजापति ने अपनी 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी मोनिका देवी को बीते 11 जुलाई की बीती देर रात्रि करीब 1 बजे स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए लेकर आए।
इस संबंध में प्रजापति ने बताया की जिस वक्त वह अपनी पत्नी को लेकर आये। हॉस्पिटल में मौजूद नर्सों ने कहा कि डिलीवरी होने में थोड़ा वक्त लगेगा। इस दौरान 12 जुलाई की सुबह करीब 7 मोनिका ने बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। तब मोनिका के पति ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर देने की बात कही।
तब जाकर स्वास्थ्य केंद्र से 108 एंबुलेंस के से दिन के करीब 11 बजे प्रसूता को बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया। बीच रास्ते में स्थिति बिगड़ती चली गई और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही प्रसूता का निधन हो गया।
प्रसूता की मृत्यु की सूचना के बाद आक्रोशित परिजनों ने उसके शव को गोमियां स्वास्थ्य केंद्र में लाकर दोषी चिकित्सा कर्मी तथा चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण आज जन्म लेने के बाद नवजात बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया है।
घटना की सूचना मिलते ही गोमियां थाना प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस अवसर पर मौजूद पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है।
वहीं गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार हत्यारी सरकार है। उन्होंने कहा कि महिला का नॉर्मल डिलीवरी के बाद भी डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाता है। उन्होंने दोषियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही।
428 total views, 1 views today