उद्योगपति सलूजा को मिला पेसिफिक आईकॉनिक अवार्ड

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सलूजा स्टील एंड पावर लिमिटेड के सीएमडी व् मशहूर उद्योगपति डॉ अमरजीत सिंह सलूजा अमेरिका की जीएच आरसीपीएसडी द्वारा औद्योगिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु एशिया पेसिफिक आईकॉनिक अवार्ड से बैंकॉक में नवाजे गए।

प्रसिद्ध उद्योगपति सलूजा स्टील एंड पावर लिमिटेड के सीएमडी डॉ सलूजा को बैंकॉक में उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को लेकर अमेरिका की जीएचआरटीपीएसडी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। बीते 11 दिसंबर को बैंकाक में हुए समारोह में भारत के कुल 70 गणमान्य लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

झारखंड में चार लोग इस पुरस्कार से सम्मानित किए गये, जिनमें एक नाम सलूजा स्टील एंड पावर लिमिटेड के सीएमडी डॉ सलूजा भी इस नायाब अवार्ड से सम्मानित हुए। यह अवार्ड मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों चयनित व्यक्तियों को दिया गया।

बताते चलें कि मशहूर उद्योगपति डॉ अमरजीत सिंह सलूजा का एक शिक्षण संस्थान जो कि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के नाम से विद्यालय भी है। जिसके डायरेक्टर उनके पुत्र जोरावर सिंह हैं। गौरतलब है कि यह पुरस्कार मुख्यत: उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को दिया जाता है।

इस बाबत उद्योगपति सलूजा ने बताया कि इस पुरस्कार के मिलने से उन्हें काफी हर्ष महसूस हो रहा है। उनके पुत्र सतविंदर सिंह सलूजा ने भी अपने पिता के इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर की है। बैंकॉक में संपन्न इस समारोह में गिरिडीह के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रवण केडिया, माइका एक्सपोर्टर प्रभात केडिया तथा व्यवसाई दिनेश खेतान भी वहां मौजूद रह कर इस एतिहासिक पल का गवाह बने।

 157 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *