एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ एसके कॉफी हाउस के सामने बीते दिनों इंडो हार्डवेयर एजेंसी दुकान का शुरुआत किया गया। उद्घघाटन क्षेत्र के समाजसेवी एखलाक खान ने की।
इंडो हार्डवेयर एजेंसी दुकान के उद्घघाटन के अवसर पर खान ने कहा कि उक्त दुकान को खोलने का मुख्य मकसद क्षेत्र में हो रहे नए-नए निर्माण कार्यों में जरूरी की सामग्री को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह दुकान केवल खुदरा बिक्री ही नहीं, बल्कि थोक बिक्री में भी अग्रणी रहेगा।
दुकान संचालक इशाक खान ने कहा कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सामानों की गुणवत्ता से वे किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। साथ हीं उचित मूल्य पर हीं सामान बेचा जायेगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा बोरिया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, पंसस बैजू कुमार, समाजसेवी मो. रहीमुल्लाह, मो. फारूक, मो. जानी, रामचंद्र यादव, बलदेव यादव, दिलीप कुमार साव, राजेश अग्रवाल, संजीव कुमार बरनवाल, प्रदीप भाटिया, योगेश ठक़्कर, प्रदीप यादव, आदि।
बबन सिन्हा, इरशाद खान, इम्तियाज खान, जिम्मी खान, नीरज कसेरा, एजाज खान उर्फ सोनू, पप्पू पटेल, अनिल सिंह, उपेंद्र सिन्हा, इस्लाम कुरैशी, महमूद आलम, मो. इस्तियाक, मो. इलियास, प्रीति कुमारी सहित दर्जनों आसपास के गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
221 total views, 1 views today