प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सब्बीर अंसारी के खेतको स्थित आवसीय कार्यालय में 31 अक्टूबर को स्व इंदिरा गाँधी की पुणयतिथि व सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी।
पेटरवार प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष मो. शब्बीर अंसारी के आवास मे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाधी की 38वी पुणयतिधि और सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी। यहां उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा दोनों विभूतियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस मौके पर पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर अंसारी ने सर्वप्रथम इंदिरा गांधी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर कहा कि इंदिरा गांधी की 38वी पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल का 147 वी जयंती मनाना हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर विस्तृत चर्चा किया। साथ ही उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपनी बातें रखी।
मौके पर खेतको पंचायत की मुखिया अनवरी खातून, दुलारचंद सिंह, फारुक अंसारी, नईम अंसारी, दिल मोहम्मद, सावित्री देवी, मो. सूद, राजा बाबू सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
198 total views, 1 views today