आरसीएमएस कार्यालय में मनायी गयी इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व् पटेल की जयंती

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District )के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय में 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी। यहां उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा दोनों विभूतियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस मौके पर आइसीएमएस (ICMS) के कथारा क्षेत्रीय सचिव सह बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने सर्वप्रथम स्व. इंदिरा गांधी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि और सरदार बल्लभ भाई पटेल का 147वां जयंती मनाना हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जो 1966 से लेकर 1977 यानी लगातार तीन बार भारत के प्रधानमंत्री और उसके बाद चौथी बार 1980 से लेकर 1984 तक आजीवन उनकी हत्या तक वे प्रधानमंत्री रही।

वे भारत की प्रथम एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही है, जिन्होंने पूर्वी पाकिस्तान में स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता युद्ध के समर्थन से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में बांग्लादेश का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की देन है कि कोयला खदानों को दो चरणों में 1969 और 1971 में राष्ट्रीयकरण किया गया।

उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर कहा कि पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृह मंत्री थे जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके कारण उन्हें लौह पुरुष कहा गया।

वक्ताओं में अशोक ओझा, वकील अंसारी, योगेंद्र सोनार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा किशुन मंडल, राम बिहारी सिन्हा, ब्रजेश सिंह, पप्पू लाला, सीताराम तुरी, गौर बाउरी, पुनीत मंडल, भीम नारायण मंडल, शंकर शर्मा, प्रमोद कुमार, निवारण ठाकुर, बबन भुईयां, बृजेश साव, कृष्णा, अनिल शर्मा, रामजी साव, मंगरू मांझी, आदि।

तपेश्वर राम, अमित राम, मोहम्मद सदीक, नारायण मंडल, दिलशाद, अवतार सिंह, राम प्रसाद, सिकंदर, मोहम्मद जाकिर, सांबा, संजय प्रसाद आदि मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता योगेंद्र सोनार जबकि संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अशोक ओझा ने किया।

 212 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *