मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब ने मनाया जन्मदिवस, दिए शुभ-कामनाएं
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोद्योग की सुर साम्राज्ञी पार्श्व गायिका लता मंगेश्कर 92 वीं वर्ष की दहलीज पर पांव रखी हैं।
उनके जन्मदिन पर 28 सितंबर को मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो की ओर से बर्चुअल बैठक आयोजित कर उन्हें ढेरो शुभ-कामनाएं दी गई।
मालूम हो, कि स्वर कोकिल लता मंगेश्कर ने हिंदी सहित विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गानों को अपनी मधुर आवाज से पिरोया है। 28 सितंबर 1929 को इंदौर, मध्यप्रदेश में जन्मी स्वर कोकिला ने रंगमंच के कलाकार रहे अपने पिता दीनानाथ मंगेश्कर के साथ पांच वर्ष की उम्र में ही अभिनय शुरू किया था।
इस दौरान उन्होंने कई मराठी फिल्में भी की। उनकी प्रबल ईच्छा थी फिल्मों में गायिका बनने की, लेकिन पिता दीनानाथ यह नही चाहते थे। फिर भी इन्होंने अपना प्रयास जारी रखा और 1949 में लता जी ने पहली बार पुरानी फिल्म ‘महल’ में आएगा आने वाला आएगा…. गाने को स्वर प्रदान किया। इससे उन्हें सफलता हासिल हुई और पीछे मूड के नही देखा।
गायिकी का दौर चलता गया। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में एकल गाने व मोहम्मद रफ़ी, मुकेश, महेंद्र कपूर, मन्ना डे, किशोर कुमार, सुरेश वाडेकर,रवींद्र जैन, एस बाला सुब्रह्मण्यम, नितिन मुकेश, उदित नारायण,आदि गायकों के साथ डुएट गानों को स्वर दिया।
एक से एक गाने उनके गाए हुये हैं, जिसे हजारों संगीत प्रेमी आज सुन रहे हैं। गानों को चयन कर यहां वर्णन करना संभव नहीं।
उनके गाए एक राष्ट्रीय गीत आज भी राष्ट्रीय त्योहारों में सुनाए जाते हैं। ये मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, तथा आज की युवतियों के लिए ‘दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों पे डाले दाना’ काफी लोकप्रिय रहा।
आज की वर्चुअल बैठक में उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, बिनु छाबड़ा, लुधियाना से नैनू छाबड़ा, बेरमो से उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, डा शत्रुघ्न सिंह, रामाधार विश्वकर्मा, अनिल कुमार पाल, उमेश घायल सहित बीनू छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, नौशाद खान, रामचंद्र गुप्ता, आदि।
अनिल पाल, अशोक जैन, देवब्रत जयसवाल, प्रो अनूप चटर्जी,रांची से मो नौशाद खान, रामचंद्र गुप्ता, गुजरात से चांदनी पटेल व बिपिन भाई, महाराष्ट्र से सुनैना, लखनऊ से योगेश कुमार, लखीसराय से गुलशन जी आदि शामिल थे।
329 total views, 1 views today