मुंबई बनी तीसरी बार IPL चैंपियन

IPL 10 के फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में पुणे सुपरजायंट को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनी।
मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 129 रन ही बना पाई। इससे पूरी संभावनाएं हो गई थीं कि टूर्नामेंट को इस बार राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को ट्रॉफी मिलेगी।

पुणे ने मुंबई के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन मैच के डेथ ओवर्स में मुंबई के खिलाड़ियों ने तनाव को अच्‍छी तरह से नियंत्रित किया। लेकिन 130 रन के बेहद कमजोर लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई।

तीसरी बार आईपीएल जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस इतिहास रचने में कामयाब रही। कोई भी टीम इससे पहले यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई थी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें दो-दो बार आईपीएल चैंपियन रहीं है।

टीम की इस शानदार जीत को सेलिब्रेट करने में नीता अंबानी और मेंटर सचिन तेंडुलकर भी पीछे नहीं रहे। मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015 और IPL 2017 में यह खिताब अपने नाम किया।

 525 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *