एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन (Indian journalist federation) त्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल बिगत दिनों झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यपाल के ओएसडी व् सीसीएल के सीएमडी से भेंट कर पत्रकारों से जुड़े समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर आगामी मई माह में राज्य की राजधानी रांची में संभावित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन करने की चर्चा की। नेतृत्व आइजेएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कृष्ण थंब कर रहे थे।
आइजेएफ प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से भेंट कर पुरी के भगवान जगन्नाथ तथा देवघर के बाबा बैद्यनाथ का प्रतीक चिन्ह सौंपा। मौके पर यहां राज्य के मंत्री मिथलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, बंधू तिर्की आदि उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा आगामी मई माह में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन कराने को लेकर सीएम सीएम से विशेष आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल इसके पश्चात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यपाल के ओएसडी जेपी दास, पीआरओ कांति सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से भेंट कर आयोजित सम्मलेन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमंडल में आइजेएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कृष्ण थंब, राष्ट्रीय महामंत्री जी शांताराम, राष्ट्रीय संयोजक शैलेंद्र झा, राष्ट्रीय सचिव बी के प्रसाद सोनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनीस लाल, प्रदेश अध्यक्ष अंशीका ओझा, संयोजक अमर मिश्रा, महामंत्री रंजीत सिंह, ओडिसा प्रदेश अध्यक्ष पुरन चंद आदि शामिल थे।
714 total views, 1 views today