विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। इंडियन एक्सप्लोसिव कर्मचारी संघ ने गोमियां में निकाला मशाल जुलूस। वक्ताओं ने यहां कहा कि मांगे नहीं मानने पर आगामी 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गोमिया आईईएल (Gomian IEL) स्थित बारूद कारखाना गेट के निकट आगामी 13 सितंबर से इंडियन एक्सप्लोसिव कर्मचारी संघ ने अनिश्चित कालीन घेराव का घोषणा किया है। इस घेराव कार्यक्रम के पूर्व 11 सितंबर को क्षेत्र में भव्य मशाल जुलूस निकाला।
मशाल जुलूस आईईएल करमाटांड़ से चलकर आईईएल कंपनी के गेट तक पहुँची, जो बाद में सभा में तब्दील हो गई। मशाल जुलूस का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, गोमियां प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय एवं संघ के महासचिव संतोष राम ने किया।
बीते 10 सितंबर को आईईएल स्थित इंटक कार्यालय परिसर में कर्मचारी संघ ने बैठक कर उक्त निर्णय लिया था। बैठक की अध्यक्षता संघ के महामंत्री संतोष राम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि गोमियां स्थित आईईएल कंपनी मजदूरों की मांगो को पूरा नहीं की तो आगामी 13 सितंबर से संघ के बैनर तले बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन घेराव किया जाएगा।
घेराव कार्यक्रम में गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद का भी सहयोग लिया जाएगा। आगे कहा कि संघ की मांग है कि मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान देकर प्रबंधन संघ के साथ वार्ता कर इन मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करें।
इस मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह, विजय यादव, मो गौहर, हितेश यादव, अशोक यादव, मंटू यादव, सच्चितानंद, अरविंद मुर्मू, मुबारक अली, उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र तूरी, दीनानाथ हांसदा आदि उपस्थित थे।
491 total views, 1 views today