प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली गांव स्थित इंडियन बैंक (Indian Bank) शाखा द्वारा बीते 11 फरवरी को अंगवाली दक्षिणी पंचायत के आदिवासी बहुल क्षेत्र बारकेंदुआ स्थित पंचायत सचिवालय में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में उपस्थित खाताधारियों को केंद्र सरकार (Central government) की योजनाएं जैसे वार्षिक बारह रुपए, 330 रुपए निर्धारित देय की बीमा योजना, अटल योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सुशील कुमार हांसदा ने ऐसे खाता धारी, जो खाता को स्थगित रखे हुए हैं और लेनदेन की प्रक्रिया छोड़ दिये हैं, उन्हें समझाते हुए अनेकों नए अधिक से अधिक ग्रामीणों को बैंक से जोड़े जाने की उचित सलाह दिया।
प्रबंधक हांसदा ने बताया कि लोग शिविर में काफी उत्साहित थे। रहिवासियों ने बैंक प्रबंधन को आशातीत सहयोग के लिये आश्वस्त किया। टीम में सहायक प्रबंधक राघवेंद्र कुमार, बैंक कर्मी अंगद रजवार सहित जीतलाल सोरेन, गणेश कुमार सोरेन, लोवीश्वर मरांडी आदि पंचायत प्रतिनिधियों ने सहयोग किया।
234 total views, 1 views today