गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की बैठक एक दिसंबर को हाजीपुर-महुआ मार्ग पर रामचंद्र नगर दिघी पूर्वी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक रामनरेश सिंह तथा संचालन महासचिव सुमन कुमार ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई तथा संघ में उनका स्वागत किया गया। बैठक में संगठन सचिव राजा कुंवर ने ईसीएचएस लाभार्थियों तथा प्रबंधन के बीच हुई बैठक व् जिला अनुश्रवण कमेटी (सैनिक कल्याण) की बैठक में हुई प्रगति की जानकारी सदस्यों को दिया। बैठक में आगामी 22 दिसंबर को वैशाली में होने वाले 1971 विजय दिवस समारोह के तैयारी की समीक्षा की गई तथा जिला के पूर्व सैनिकों से आह्वान किया गया कि तन-मन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस अवसर पर संघ के महासचिव पूर्व वायु सैनिक सुमन कुमार ने बताया कि भारतीय सेना की सन् 1971 के युद्ध में पाकिस्तान सेना पर विजय और बांग्लादेश के नव निर्माण के अवसर पर वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की ओर से प्रत्येक वर्ष समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समारोह में जिले के पूर्व सैनिकों के परिवार और पूर्व सैनिक और शहीद सैनिक के परिवार को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि संघ की ओर से युद्ध में भाग लिए सैनिकों या उनके परिवारों को समारोह में सम्मानित भी किया जाता है।
इस वर्ष 53वां भारतीय सेना का विजय दिवस समारोह गणतंत्र की धरती वैशाली के बुद्धा वर्ल्ड स्कूल वैशाली के कैंपस में आयोजित होगा। यह सामरोह 22 दिसंबर को आयोजित होगा। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जेपीएन सिंह ने किया।
बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख पूर्व सैनिको में रमेश प्रसाद सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, लक्ष्मण रजक, विनोद सिंह, रामजतन पासवान, अनिल कुमार यादव, श्यामानंद सिंह, रामचंद्र ठाकुर, संजय कुमार राय, भुवनेश्वर प्रसाद, सत्यनारायण सहनी, बलराम सिंह, हरिहर प्रसाद सिंह, हरिकांत प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार, राज किशोर सिंह, विमल यादव, श्यामनंदन प्रसाद सिंह, सुरेंद्र रजक, चंदेश्वर पंडित, जया किशोर राय, जगदीश राम, सुरेश प्रसाद सिंह, आर के तिवारी, प्रेमनाथ शाह, एम एस ठाकुर, अमरजीत राय, मुन्ना कुमार, एस पी यादव, अखिलेश कुमार, वीर बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।
199 total views, 1 views today