सरदार पटेल का बलिदान, इंदिरा का त्याग याद रखेगा हिंदुस्तान-गिरिजाशंकर पांडेय

बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सरदार पटेल की जयंती व स्व. इंदिरा गांधी की शहादत दिवस मनाया गया

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सुभाषनगर स्थित वार्ड पार्षद विशाखा देवी के आवासीय कार्यालय प्रांगण में देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष व भारत रत्न से सुशोभित स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जयंती तथा देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी व भारत रत्न से सुशोभित स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव श्यामल कुमार सरकार, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, बेरमो प्रखंड प्रभारी आबिद हुसैन, ढोरी प्रक्षेत्र सचिव शिवनंदन चौहान आदि द्वारा पटेल व स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया।

इस अवसर पर राकोमयू रीजनल अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने हमको कोल इंडिया का परिवार दिया। देश के कई राज्यों में कोल इंडिया से जुड़कर लाखों लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं। सोचिए उनकी सोंच कितनी बड़ी थी। उस सोच के तहत लाखों परिवारों को रोजगार देने का काम स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने किया। उन्होंने कहा वर्तमान केंद्र सरकार की सोंच रोजगार को बढ़ावा देने की नहीं है।

उनकी सोंच व्यापार को बढ़ावा देने की है। उन्होंने कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण से लेकर जितने भी सार्वजनिक उधोग है स्व. गांधी की देन है। कोलियरी का हाल बद से बदतर हो गया। मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है। धीरे-धीरे मजदूरों का सुविधा सरकार छीन रही है। आज मोदी सरकार एक-एक करके उधोगों को निजीकरण की ओर ले जा रही है।

कार्यक्रम में मौके पर वार्ड पार्षद बिशाखा देवी, अशोक अग्रवाल, शरण सिंह राणा, गणेश मल्लाह, जयशंकर प्रसाद सिंह, प्रताप सिंह, मो. सलीम जावेद, कामोद नोनिया, नारायण शर्मा, ललन रवानी, विजय कुमार दास, शिवशंकर तांती, गौतम सेन गुप्ता, अरुण कुमार, मनोज कुमार जैना, जीबु विश्वकर्मा, आदि।

राजेन्द्र प्रसाद, रिंकु कुमार निषाद, संजय चक्रवर्ती, विकेश कुमार सिंह, श्रीकांत स्वामी, अभिषेक सिंह, विजय सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, पप्पू खान, महेन्द्र लाल, जय राम सिंह, रेहाना राज, गुड़िया देवी सहित कांग्रेस व राकोमयू के कई सदस्यगण मौजूद थे।

 115 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *