फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ किसान विरोधी बिल पारित होने से नाराज महा गठबंधन मोर्चा ने जैनामोड़ (Jainamod) फोर लेन में भारत बंद के समर्थन में घंटों सड़क जाम रखा।
इस अवसर पर सीपीआई के पूर्व प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने कहा कि केंद्र सरकार जो किसान विरोधी बिल पारित करके आम किसानों को सड़क पर ले आया है। जब तक केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी बिल को वापस नहीं लेते तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे। कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जरीडीह निवासी अशोक मंडल ने कहा कि हमारे महागठबंधन मोर्चा के लोगों ने आज भारत बंद पुर तरह सफल रहा है। केंद्र सरकार सीता रमण ने जो 2021 का बजट पेश की है वह भी किसान विरोधी थी। जब तक केंद्र सरकार इस बिल को वापस नहीं ले लेता हम मोर्चा के लोगों आंदोलन को बाध्य होंगे। राजद के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु भगवान ने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र में हो या बिहार में जिन राज्यों में उनकी सरकार हैं सभी किसान विरोधी हैं। इस मौके पर माले के अभिलाष भगत, गुड्डू अंसारी, बिनोद महतो, उमा शंकर ठाकुर आदि शामिल थे।
251 total views, 1 views today