एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले (पहलगाम टेरर अटैक) को लेकर 24 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में पुराना बीडीओ ऑफिस से फुसरो स्थित बेरमो प्रखंड कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई।
आक्रोश रैली के दौरान उक्त हमले की उपस्थित जनों ने कड़ी निंदा की। अनेक संगठनों ने इसको लेकर आक्रोश जताया और सरकार से मांग की है कि जवाबी कार्यवाही करे और आतंकियों को सबक सिखाए। उक्त दर्दनाक हमले में मारे गए पर्यटको की आत्मा की शांति के लिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गई। इस आतंकवादी घटना की कड़ी भर्त्सना की गयी।
इस अवसर पर आशुतोष कुमार सिंह, भरत वर्मा, वैभव चौरसिया और विवेक पाठक ने कहा कि इस तरह का कृत्य निंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। कहा गया कि जम्मू कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला किया गया है। इसे लेकर भारत को भी जवाबी कार्यवाही तत्काल करनी चाहिए, ताकि आंतकियों को सबक मिले। रैली में पंकज पांडेय, राजेश शर्मा, मंचु सिंह, नवीन महतो, रितेश सिंह, पवन कुशवाहा, सुशांत राईका, गौरव सिंह, रूपेश स्वर्णकार, बिट्टू, इशू सहित सैकड़ो की संख्या में रहिवासी शामिल हुए।
49 total views, 1 views today