प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था एम्मपल मिशन संस्था द्वारा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) के पास स्थित फेयरफील्ड मैरियट होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक बढ़ावा देने वाले विशिष्ट लोगों को इंडिया अमेरिका कल्चरल प्रमोशन अवार्ड दिया गया।
जिन प्रमुख लोगों को यह अवार्ड दिया गया उनमें प्लेबैक सिंगर शिवानी कश्यप मनारा चोपड़ा विपिन अनेजा दीपिका शर्मा प्रभाकर शुक्ला जिनल पंड्या मुकेश ऋषि विंदू दारा सिंह गुरप्रीत कौर चढ़ा राजेश पुरी जश्न अग्निहोत्री मिलिंद श्रीवास्तव सुरेंद्र पाल सिंह मोंटी शर्मा सुधांशु पांडे अभिमन्यु दस्सानी तनीषा मुखर्जी उदित गौर वंदना सजनानी राजू मनमानी अमित बे खी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीति जीघानिया प्रवीण डबास कॉमेडियन बीआईपी मनाली जगताप कनिषा अवस्थी बसंत रसिवासिया का समावेश है।
इस अवसर पर बोलते हुए भरत गोराडिया ने कहा कि “मैं पूरी दुनिया में भारतीय कला संस्कृति और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत कीर्तिमान अलंकरण प्राप्त करने के लिए बेहद सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं।
मैं वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स की पूरी टीम को मुझे चुनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।” इस पुरस्कार के लिए मैं अपने मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक अनिल मुरारका को भी इस उत्सव की मेजबानी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक एम्मपल मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल काशी मुरारका ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सिमरन आहूजा ने किया।
222 total views, 1 views today