विधायक समेत भाकपा माले, कांग्रेस, राजद, भाकपा कार्यकर्ता अभियान में शामिल
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में मोरबा विधायक रणविजय साहू समेत भाकपा माले, भाकपा, कांग्रेस, राजद कार्यकर्ताओं ने 11 माज को ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान में मतदाताओं को उजियारपुर से राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता एवं समस्तीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के पक्ष में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की गयी।
जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी चौराहा से कार्यकर्ता झंडे, पर्चा लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया, जो सभी सब्जी आरत का भ्रमण करते हुए नेशनल हाईवे चौक पहुंचकर संक्षिप्त सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन राजद नेता सह पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने किया।
सभा को भाकपा के रामप्रीत पासवान, मो. इस्माईल, रामबृक्ष राय, राजद के गुलाब सिंह, भाकपा माले के मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, रतन सिंह, राजाराम मोहन राय, सरपंच वीरचंद सिंह, पैक्स अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राहूल राय आदि उपस्थित थे।
मौके पर विधायक रणविजय साहू ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सरकार बनते ही 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने, 5 सौ रुपये में रसोई गैस देने, गरीब महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर 1 लाख रुपये देने, आनर्स पास करने वाले को 1 लाख रुपए देने, प्रति यूनिट 10 किलो अनाज देने, किसान का लोन माफ करने, फसलों पर एमएसपी लागू करने की तत्काल व्यवस्था की जाएगी।
163 total views, 1 views today