एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के पक्ष में 5 मई को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के गांधी चौक स्थित राज दरबार रेस्टोरेंट के सामने स्थित भवन में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सुबह 9 बजे होना सुनिश्चित हुआ है।
उक्त आशय की जानकारी 4 मई को राजद नेता तबरेज आलम, राजद नेता सह पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दी। इंडिया गठबंधन नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्धाटन कार्यक्रम में गठबंधन के राजद, भाकपा माले, कांग्रेस, वीआईपी, माकपा आदि।
के कार्यकर्ताओं, नेताओं समेत किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, व्यवसायी, बुद्धिजीवी आदि को आमंत्रित किया गया है। बताया गया कि उक्त चुनाव कार्यालय उद्धाटन कार्यक्रम में दर्जनों गणमान्य नेताओं के भाग लेने की संभावना है। इसे लेकर 4 मई की संध्या नये कार्यालय भवन में अनौपचारिक बैठक कर रणनीति बनाया गया।
124 total views, 1 views today